वाराणसी के जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आज सभी पोलिंग बूथों पर वरिष्ठ मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे। इसका मकसद है कि जिन अर्ह व्यक्तियों का नाम सूची में दर्ज नहीं है, वो अपना पंजीकरण करा लें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम (प्रशासन) विपिन कुमार ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के लिए स्वीप कैलेंडर तैयार किया गया है।