वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी की बजट बैठक दस मार्च को होगी। इसमें नगर निगम और जलकल का 1310 करोड़ रुपये का वित्तीय वर्ष 2024- 25 के मूल बजट को स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। नगर निगम के बजट में 152 करोड़ जबकि जलकल विभाग के बजट में 54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक हजार 16 करोड़ 91 लाख रुपये प्रस्तावित किया जाएगा। तो जलकल विभाग का बजट पिछले वर्ष के 242 करोड़ 45 लाख रुपये के मुकाबले 294 करोड़ पांच लाख रुपये है। महापौर समेत कार्यकारिणी सदस्यों को बजट की कॉपी भेजी गई है। मंगलवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में बजट प्रस्तुत न करने पर कार्यकारणी समिति ने गहरी नाराजगी जताई थी।