सनातन संस्कृति रक्षा दल के तत्वावधान में शास्त्रीघाट वरूणा पुल वाराणसी में एक दिवसीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित संतो व वक्ताओं ने देश भर में संतो पर हो रहे अकारण अत्याचार व प्रताड़ना पर चिन्ता व्यक्त किया गया। संत आशाराम बापू जो कि अत्यन्त वृद्ध है, को उनके सनातन धर्म के प्रति किये गये कार्यों व दिये गये योगदान के अनुकुल उत्तम उपचार उपलब्ध नही कराये जाने व पैरोल पर रिहा नही किये जाने पर पीड़ा व क्षोभ व्यक्त किया गया।