वाराणसी में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कार्यशाला हुई। कमिश्नरी सभागार में हुई कार्यशाला में मुख्य अतिथि सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि योजना में प्रधानों का खासा महत्व है। कार्यशाला में 150 लाभार्थी शामिल हुए। एमएसएमई के एंडी राजेश कुमार चौधरी, जेडी एलबीएस यादव ने योजना को विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में एमएसएमई, उद्योग विभाग, पंचायतीराज विभाग, डूडा, बैंकर, सिडबी के प्रतिनिधि मौजूद थे।