संस्कृत विवि में जल्द ही संस्कृत- तमिल शोधपीठ की स्थापना होगी। इस संबंध में प्रस्ताव विवि विकास समिति की बैठक में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के साथ सदस्यों ने स्वागत किया। यह पहल पीएम के 'एक भारत- श्रेष्ठ भारत' मुहिम का हिस्सा है। संस्कृत और तमिल दुनिया की दो सबसे प्राचीनतम भाषाओं में है। माना जाता है कि दुनिया की बाकी सभी भाषाएं संस्कृत व तमिल से निकली हैं। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि देश की के सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन शिक्षा पीठ-तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना संस्कृत-तमिल शोधपीठ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है। तमिल में भी उत्कृष्ट साहित्य और वैज्ञानिक अन्वेषण संरक्षित हैं।