बीएचयू के प्रबंध शास्त्र संस्थान के तीन विद्यार्थियों का चयन जापानी कंपनी यूनिक्लो के ग्लोबल मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए हुआ है। एमबीए की विद्यार्थी नंदिनी ठाकुर, निशांत नारायण श्रीवास्तव और तान्या गुप्ता इसके तहत टोक्यो जाएंगे। जहां उन्हें वैश्विक व्यापार परिदृश्य तथा फास्ट रिटेलिंग कम्पनी के बारे में जानकारी मिलेगी छह दिनी कार्यक्रम के दौरान तीनों विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विशेषज्ञों से मिलेंगे और उनसे नए ट्रेंड्स पर संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम में बीएचयू के इन विद्यार्थियों के साथ दुनिया के 15 देशों के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। गौरतलब है कि बीएचयू ने जापान की अग्रणी कंपनी यूनिक्लो 'फास्ट रिटेलिंग कंपनी लिमिटेड' के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप तथा सीखने के वैश्विक अवसर प्राप्त हो रहे हैं।