लोक भारती के राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख एवं कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य श्री कृष्ण चौधरी ने कहा कि गो आधारित खेती अपनाकर किसान अपनी आय के साथ-साथ प्रकृति, पर्यावरण, मिट्टी और मानव स्वास्थ्य को ठीक कर सकता है। बाराडिह गांव में स्थापित कृषि भवन के सभागार में हुए प्राकृतिक कृषि संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देशी गाय के गोबर, गौमूत्र से जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत व कीट नियंत्रक बनाकर किसान मृदा की उर्वरा शक्ति को बढ़ाकर अधिक उत्पादन ले सकते हैं। संगोष्ठी में पिंडरा से आए हुए किसान हरिशंकर सिंह, ओमप्रकाश पटेल एवं सेवापूरी की सुमन देवी, वीरेंद्र सिंह, उदयभान सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रेम शंकर पटेल, अनूप द्विवेदी, रमाशंकर सिंह ने अपना अनुभव बताए। कार्यक्रम में बीडीओ कृषि कृष्ण कुमार सिंह, राम आसरे सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, सुमन देवी आदि रहीं।