परिवार का खर्चा चलाते हुए आज मैंने एक महिला से बातचीत की , जी हां हम बात कर रहे हैं पांडेपर भक्ति नगर में रहने वाली निधि पटेल जी के बारे में जो की ट्यूशन क्लासेस लेकर अपने घर का खर्च चलाती है, साथ ही उनका कहना है कि मुझे बच्चों को पढ़ना बहुत पहले से ही अच्छा लगता था और मैं बच्चों से जब घुल मिलकर उनको पढ़ती हूं तो वो वह खुशी मुझे अद्भुत खुशी होती है