चक्रवाती बारिश और तेज हवा से सरसों, चना व गेहूं की फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। खेतों में पानी लगने से आलू समेत प्रमुख सब्जियों के पौधों के सड़ने की आशंका है। खेतों में काटकर रखे गए सरसों के बोझ भीग गए हैं। उनमें फंगस पनपने और फली के काला होने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, बीते एक-दो दिन के दौरान सींचे गए खेतों में गेहूं की फसलें तेज हवा के कारण गिर गई हैं। कल्लीपुर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि यदि कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहा तो रबी फसलों के नुकसान की पूरी आशंका है। सरसों की झुकी फसलें धूप निकलने पर खड़ी हो सकती हैं। किसान टोल फ्री नम्बर या बीज गोदाम पर दें सूचना बारिश से नुकसान होने पर पीएम फसल बीमा योजना से जुड़े किसान और टोल फ्री नम्बर 18008896868 और 18002091111 पर 72 घंटे में शिकायत दर्ज कराएं। कृषक अपने ब्लॉक के बीज गोदाम या जिला कृषि अधिकारी को भी सूचना दे सकते हैं।