वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी। इसके तहत वार्ड कोतवाली के अतर्गत शिल्पी पत्नी प्रतीक गुजराती द्वारा ग्वालदास साहू लेन, l वार्ड कोतवाली, जिला-वाराणसी पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये भूतल, प्रथम तल तक स्लैब कास्ट कर व द्वितीय तल पर स्लैब हेतु शटरिंग का कार्य किये जाने पर सम्पूर्ण अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम के अन्तर्गत कारण बताओ