नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० प्रदीप कुमार द्वारा 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन वाराणसी में होने वाली पंचकोशी यात्रा जो कि पांच विभिन्न पड़ावों से होकर गुजरती है, मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा यात्रा के प्रथम पड़ाव कर्दमेश्वर महादेव एवं चतुर्थ पड़ाव पांचो पाण्डवा परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को उत्कृष्ट साफ-सफाई, चूना, ब्लिचिंग, कीटनाशक आदि के छिड़काव हेतु निर्देशित किया गया।