मडुवाडीह थानाक्षेत्र के जलालीपट्टी में पुलिस की सुस्ती का लाभ उठाकर पटियाला में तैनात फौजी के बन्द मकान में घुसे चोरों ने घर में रखे लगभग साढ़े छह लाख के गहने व लगभग 50 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया।मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के जलालीपट्टी में सेना में हवलदार मूलरूप से चौबेपुर निवासी गोविंद कुमार यादव ने डेढ़ वर्ष पूर्व जलालीपट्टी क्षेत्र में मकान बनवाया।यहाँ इनकी पत्नी वन्दना यादव,दो बेटे 15 वर्षीय पुत्र सूरज व 10 वर्षीय पुत्र आकाश साथ में रहते हैं।विगत 2 मार्च को गोविंद की पत्नी वंदना मिर्जापुर में अपने बहन के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने गई थी। सोमवार को मकान पर लौटी तो मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर अंदर घुसी।अंदर देखा तो मकान के कमरे का ताला टूटा हुआ था।