लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है बीजेपी के प्रत्याशी हो या इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सभी अपने दमखम दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं सपा प्रत्याशी चंदौली वीरेंद्र सिंह ने आज सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनसे बातचीत की और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया वीरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री रहे उनको एक बार फिर से चंदौली लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है वह अपनी पूरी टीम बनाकर हर ग्रामीण क्षेत्र में जा रहे हैं और वहां पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं वीरेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज हमारे समाजवादी पार्टी के प्रभारी सहित कई ऐसे दिग्गज नेता हैं कि जो हर क्षेत्र में जाकर हर वर्ग से मिलकर समाजवादी एवं इंडिया गठबंधन की विचारधारा को बता रहे हैं इस बार हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता इंडिया गठबंधन एवं सपा प्रत्याशी पर विश्वास जताकर हमें पूर्ण बहुमत से विजई बनाएगी भाजपा सरकार में सिर्फ किसानो और नौजवानों का शोषण किया है आप देख लीजिए जल्द ही पुलिस भर्ती परीक्षा एवं समीक्षा अधिकारी परीक्षा के पेपर लीक हुआ और नौजवानों का भविष्य खतरे में आ गया है बीजेपी सरकार सिर्फ नौजवानों और किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इस बार लोकसभा में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और इंडिया गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी से हमें हर वर्ग का वोट मिल रहा है हम जरूर विजई होंगे