वाराणसी के कैंट थाना पुलिस ने एक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं । घटना के विषय में बताया जा रहा है कि 21 तारीख की रात साइकिल सवार व्यक्ति से ऑटो सवार चार अभियुक्तों ने मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई । यह अभियुक्त अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।