वाराणसी: भाजपा ने 125 सीटों पर अपने लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दिया वही उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 51 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं और वाराणसी में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार होंगे जिसे लेकर काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और पीएम मोदी को जीत की अग्रिम बधाई दिए वहीं भाजपा के कार्यकर्ता अबकी बार 400 पर किनारे लगाते हुए दिखाई दिए. भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष सेठ ने कहा कि यह हम काशी वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं एक बार फिर से काशी वासियों को देश का प्रधानमंत्री चुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इस बार जो भी पक्षी लोग पीएम मोदी के आगे चुनाव लड़ेंगे उनकी जमानत जप्त हो जाएगी.