आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर प्रो. एसएन शंखवार ने कहा समाज में मिर्गी को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। ऐसे मरीजों के इलाज के लिए शोध जरूरी है। बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग और आईएएन चैप्टर की ओर से केएन उडप्पा सभागार में चार दिनी इंडियन एपिलेप्सी सोसाइटी (आईईएस) समर स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। आईईएस प्रेसिडेंट डॉ. पी. शरद चंद्रा ने कहा कि मिर्गी को लेकर लगातार काम की जरूरत है। हम मरीजों का केवल इलाज न करें बल्कि उन्हें जागरूक करें। प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि बीएचयू का न्यूरोलॉजी विभाग हर माह दूसरे व चौथे रविवार को सुदूर क्षेत्रों में निःशुल्क कैंप लगाया जाता है। विभाग के प्रो. आरएन चौरसिया, प्रो. दीपिका जोशी, डॉ. अभिषेक पाठक, डॉ. आनंद, डॉ. वरुण व अन्य ने शोध पर चर्चा की। कार्यक्रम में डॉ. विनीता सिंह, डॉ. प्रिया देव, निधि चंद्रा, दामिनी शुक्ला के अलावा सभी शोधार्थी मौजूद रहे।