वाराणसी में पिछले दिनों हुए बारिश से पक चली सरसों के साथ फूल वाली अरहर, चना आदि फसलों को नुकसान की आशंका है। खेतों में काटकर रखी गई अगैती सरसों के सड़ने का डर है। कल्लीपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि खेतों में बारिश का पानी नहीं जमा । इससे सब्जियों, गेहूं और आलू की फसलों को बहुत नुकसान नहीं होगा। सरसो पर फंगस और दलहनी फसलों का. फूल झड़ने की आशंका बनी हुई है।