उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कैंट स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन पर विकास कार्य देखे और इन्हें समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या चार पर चल रहे कार्यों को देखा। इस प्लेटफॉर्म पर शेष कार्य पूरा कर ट्रेनों के परिचालन का निर्देश दिया। जीएम प्लेटफॉर्म संख्या एक से पांच तक गए। इस दौरान तोड़े गए फुट ओवरब्रिज के बारे में जानकारी ली। स्टेशन परिसर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं का हाल जाना, उन्हें और बेहतर बनाने को कहा। जीएम ने ट्रेनों के परिचालन में संरक्षा चूष के मानकों का पालन करने का ल निर्देश दिया। दोपहर में महाप्रबंधक ने वाराणसी-जफराबाद- अयोध्या-लखनऊ रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम एसएम शर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित आदि थे।