वाराणसी के बरेका केंद्रीय अस्पताल में लिवर क्लीनिक व फाइब्रो स्कैन जांच शिविर लगाया गया। इसमें डॉ. देवेश कुमार ने कहा कि फाइब्रो स्कैन से लिवर के लचीलेपन का मापन कर अल्कोहल व इल व पित्त से जुड़ी बीमारी, हेपेटाइटिस तथा फैटी लिवर का सही समय पर पता चलता है। इसमें डॉ. एसके मौर्या, डॉ. सुनील कुमार, गीता चौधरी, अंजना टौड आदि का सहयोग रहा।