वाराणसी के हेरिटेज़ अस्पताल के सहयोग से द्वारका (नई दिल्ली) स्थित वेंकैटेश्वर हॉस्पिटल में तीन मरीजों का सफल लिवर प्रत्यारोपण हुआ है। हॉस्पिटल के डॉ. विशाल चौरसिया ने बताया कि खर्च, बाहर रहने की दुविधा आदिकारणों से मरीज प्रत्यारोपण नहीं करा पाते हैं। वेंकटेश्वर हॉस्पिटल में लिवर इलाज करा चुके मरीज दिनेश मौर्या, पी. पूरन चन्द्रा एवं महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सस्ते दर पर प्रत्यारोपण हुआ। एमएस डॉ. डीएन सिंह ने बताया कि वेंकटेश्वर हॉस्पिटल महीने में एक दिन हेरिटेज अस्पताल में ओपीडी आयोजित करता है।