वाराणसी में क्षय रोगियों की निगरानी 'अमरोहा मॉडल' से होगी। इसके लिए कॉलिंग बेस्ड मोबाइल ऐप लांच होगा। उम्मीद है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने काशी के दौरान इसे लांच कर सकती हैं। इसके माध्यम से मरीजों को दवा खाने के लिए हर रोज फोन कॉल होगी। जिले में वर्तमान में 7321 टीबी रोगियों का उपचार चल रहा है। कई मरीजों के नियमित दवाई नहीं लेने से दवा उन पर असर नहीं कर रही है। ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस समस्या को देखते हुए अब इनकी निगरानी की जाएगी। सक्रिय रोगियों को रोजाना सुबह आठ से रात आठ बजे के बीच फोन कर उनका हाल-चाल लिया जाएगा। ऐप में उपलब्ध ऑप्शन चुनने पर उन्हें वह सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। इस बारे में टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनवित ने बताया कि टीबी मरीज यदि अपना उपचार पूरा करता है। तो वह पूरी तरह ठीक हो जाता है। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त करना है। टीबी के मरीजों को नियमित दवा लेनी होगी।