वाराणसी के ट्रांसपोर्टनगर योजना से प्रभावित किसान रोहनिया विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। किसानों ने बताया कि जी-20 की समीक्षा बैठक के दौरान आपकी ओर से ट्रांसपोर्ट नगर किसानों के मुआवजा के संबंध में कमिश्नर को निर्देश दिया गया था कि वर्तमान दर पर मुआवजा दिया जाए। बावजूद वीडीए किसानों को पुराने दर पर ही मुआवजा दे रहा है। सीएम ने आश्वस्त किया कि किसानों को अवश्य न्याय मिलेगा। किसानों में लाल बिहारी, मनोज पटेल, संजय, उदय प्रताप, उदयभान, पांचू पटेल, वीरेंद्र, विपिन आदि रहे।