पहली से 36 क्रय केंद्रों पर शुरू होगी गेहूं खरीद गेहूं खरीद की तैयारियां तेज हो गई हैं। तहसीलों में बने 36 क्रय केंद्रों पर पहली मार्च से खरीद शुरू होगी। इस बार 18 हजार मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि इस बार खरीद बढ़ाने के लिए किसानों को सफाई, छनाई व उत्तराई के मद में 20 रुपये प्रति कुंतल का अतिरिक्त भुगतान होगा। इस वर्ष बटाईदार कृषकों से भी खरीद होगी। घर से खरीद के लिए मोबाइल क्रय केन्द्र भी बने हैं। हर केन्द्र प्रभारी को न्यूनतम 10 पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है। अब तक जिले में 880 किसान पंजीकृत हुए हैं।