पलही पट्टी स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के संचालक पर मनबढ़ों द्वारा बीते गुरूवार 22 फरवरी को जानलेवा हमला किया गया। जान से मारने की नियत से किए गए हमले में स्कूल संचालक लाल बहादुर प्रजापति का दोनों हाथ व पैर टूट गया, संवेदनशील अंगों पर भी भीषण हमला कर अधमरा कर दिया गया। इस प्रकरण में चोलापुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर औपचारिकता पूरी करने का आरोप लगाया हैं।