शिवपुरी में दिखेगी काशी की संस्कृति आने वाले समय में शिवपुरी स्टेशन का मुख्य भवन मंदिर सरिखा दिखेगा यहां स्टेशनों से उतरने वाले यात्रियों को काशी की पौराणिकता और संस्कृति की झलक दिखेगी वही बाबतपुर लोहता व व्यास नगर स्टेशनों पर भी यात्री ऐतिहासिकता व स्थानीयता को समेटे हुए इनका बदला स्वरूप देख सकेगा प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशनों का पुनर विकास कार्य वर्चुअल शुभारंभ किया पीएम ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद शिवपुर स्टेशन का आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु ने शिलापट का अनावरण कर औपचारिक शुभारंभ भी किया स्वागत करते हुए कैन्ट स्टेशन निर्देश गौरव दीक्षित ने कहा कि अमृत भारत स्टेशनों को सिटी सेंटर बनाने की भी योजना है ।