वाराणसी के रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने सुसवाही पंचायत भवन पर हवन-पूजन के साथ 1.41 करोड़ से चार मार्गों की इंटरलॉकिंग व नाली के कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें कंदवा में 31.33 लाख से 270 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली, सुसवाही स्थित शिवविहार कॉलोनी में 34.93 लाख से 275 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली, छित्तूपुर में 36.49 लाख से 275 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली तथा कंदवा में मोकम का पुरा में 16.54 लाख से 150 मीटर इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण शामिल है। इस अवसर पर डॉ. उमेश पटेल, सुरेश कुमार, गोपाल पटेल, महेंद्र पटेल, परमानंद, अवधेश, राजकुमार, श्यामबली पटेल, विनोद पटेल, रहे।