लखपति दीदी बनाने में सामुदायिक रिसोर्स पर्सन की महिलाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल सिंह ने बताया कि देश में समूह से जुड़ी दो करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में विकासखण्ड से चयनित प्रशिक्षण प्राप्त सीआरपी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण प्राप्त सीआरपी को अपने कार्य क्षेत्र में जाकर 70 से 80 महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य पूरा करना है जिला ग्राम विकास संस्थान परमानंदपुर में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित लखपति दीदी विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवें सत्र के समापन पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक सुषमा देवी ने प्रतिभागि महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में सीआरपी की भूमिका के बारे में आजीविका और इसके प्रकार लखपति आजीविका योजना आजीविका रेगिस्तान कम से कम कर कृषि मौसम पर आधारित व्यवसाय से औसतन मासिक आय 10000 या उससे अधिक कैसे किया जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी प्रशिक्षण में सत्र प्रभारी सुरेंद्र तिवारी अमरनाथ द्विवेदी मुलायम सिंह यादव सुरेश पांडे डेढ़ सौ समूह सखी तथा कृषि सखी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया अंत में जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल सिंह व जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया