चौबेपुर। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना ( डीजी शक्ति) के अंतर्गत महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर में मंगलवार को भी लगभग 300 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इसके पूर्व सोमवार को भी तीन सौ स्मार्ट फोन बांटे गये थे। मंगलवार को स्मार्टफोन वितरण करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि एवं विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि वर्तमान मोदी व योगी सरकार शिक्षा से लेकर मुद्रा तक ही नहीं सभी सेक्टर को डिजिटल करने के लिए अनेक बेहतर कदम उठा रही है। इसका असर भारत ही नहीं विदेशों में यूएई तक सहज ही समझा जा सकता है। छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन मिलने से उनकी शिक्षा के गुणवत्ता में भी बेहतर सुधार होगा। उन्होंने युवा पीढ़ी को सूचना तकनिक से लैस होने के साथ इस युग को सूचना क्रांति का युग बताते हुए इसे रोजगार का बड़ा साधन भी बताया। उन्होंने महादेव पीजी कॉलेज प्रांगण को शिक्षा के लिए आदर्श केंद्र बताया और कहा की यहां से निकले सैकड़ो छात्र भारत के विभिन्न क्षेत्रों में काशी का नाम खूब रोशन कर रहे हैं। स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष यहां के छात्र ,छात्रा पढ़ाई और खेलों के बलबूते सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ष भी महादेव के लगभग 19 बच्चे सरकारी सेवा प्राप्त किये हैं। उन्होंने वर्तमान सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को 21वी सदी का महानायक बताया। इस अवसर पर रुस्तमपुर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के वह मुरीद हो चुके हैं। प्रदेश में विकास की ऐसी गंगा बह रही जिसमें समाज के अंतिम इकाई पर बैठा इंसान भी खूब संतृप्त हो रहा है। एक तरफ बनारस में सड़कों का जाल बिछ चुका तो हाईवे और पुलों के चलते समूचा पूर्वांचल देश के बड़े महानगरों से जुड़ चुका हैं। इस अवसर पर महादेव पीजी कॉलेज में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकनाथ पांडेय, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह , संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मारुति नंदन मिश्रा, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, अवनीश सिंह बेचू , विशाल, नवनीत मिश्रा, दिनेश कुमार, जितेंद्र पटेल, संतोष मौर्य, विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।