वाराणसी के दानदूपुर चांदमारी में के एक घर में चोरी होने की घटना सामने आई है बता जा रहा है कि सुधर के सारे लोग किसी समारोह में गए हुए थे तभी चोरों ने घर को खाली पाकर घर के सारे सामान को साफ कर रफू चक्कर हो गए जब घर वाले वापस घर आए देख होश उड़ गए घर के अंदर जाने पर पता लगा नगद सहीत लाखो के जेवर चोरी कर निकल गए थे पीड़ित राहुल कुमार सिंह s/o विनोद शर्मा दानदूपुर चांदमारी वाराणसी का कहना है कि राति 11 बजे मै और मेरा पूरा परिवार कुसहाल नगर एक समारोह में गये थे, राति 11 बजे घर पर बापस लौटने पर देखा की चोरी हुआ है