वाराणसी के रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सराय डंगरी गुरू गांव की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए पत्र लिखा है। बाइपास से होकर माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर जाने का यह प्रमुख मार्ग है। सालों से इस रास्ते पर जलजमाव बना हुआ है। आसपास कई स्कूल है। जर्जर मार्ग से होकर गुजरने में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती ।