क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सैकड़ो लोगों को कराया भाजपा का सदस्यता ग्रहण वाराणासी जिले के रोहनिया में भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय केशरीपुर रोहनिया में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल तथा जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा रोहनिया द्वारा आयोजित विधानसभा मिलन समारोह कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया क्षेत्र के पाषर्द,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य, बसपा,सपा,कांग्रेस सहित विभिन्न पार्टीयो से आए हुए लगभग सैकड़ों पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया। सभी सदस्यता ग्रहण करने वालों ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने तथा आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव में भारी मतो से जीत दिलाने की संकल्प लिया।समारोह में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, दिनेश मौर्या,संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम,सुरेंद्र पटेल, प्रमोद सिंह,जैसल कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।