सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में अबकी बनारस से लगभग 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 15 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा । जिले में परीक्षा के लिए 45 केंद्र बनाए गए हैं। सीबीएसई की तरफ से भी परीक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए। जिले में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध 165 स्कूलों से लगभग 900 व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। 15 फरवरी से शुरू होकर 10वीं की परीक्षा 13 मार्च और 12वीं की 2अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे। केंद्रों में इलेक्ट्रानिक गैजेट, मोबाइल फोन आदि लाने पर रोक होगी।