वर्तमान में वाराणसी के पांडेपुर चौराहा में हूँ , जबकि यहाँ के लोग कहते हैं कि न तो यहाँ के लोग आते हैं और न ही नगर निगम की टीम । कभी - कभी छिड़काव होता है क्योंकि इस समय बारिश के कारण यहां मच्छरों का बहुत प्रकोप होता है और यहां से डेंगू के शिकार होते हैं , न तो यहां के पार्षद और न ही नगर निगम का कोई कर्मचारी इस पर कभी ध्यान देता है । नहीं होता है ये सर नहीं हो रहा है , ये पे स्प्रिंक्लिंग पाउडर कही है , ये पे नहीं स्प्रिंक्लिंग होता है , ऐसे ही रहेगा तो कभी बड़ी है और हम लोगों की जान जा रहा है और ये पे हम आ रहा है । वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द यहां के नगर निगम को सूचित करें और यहां के सभी कर्मचारियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए छिड़काव करने का अनुरोध करें ।