माघी पूर्णिमा पर 24 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी ला दी गई है। बीएचयू की दीवारों पर पेंटिंग बनाने के काम में नगर निगम के कर्मचारी लगा दिए हैं। सड़क निर्माण का काम रविदास मंदिर के आगे तक पहुंच गया है। सड़क किनारे पटरी पर इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण पूरा हो चुका है। संत रविदास कॉरिडोर की बाउंड्रीवॉल पर भी पेंट करके संत की अमृतवाणी में संकलित दोहों को अंकित किया जा रहा है। वहीं अमृतवाणी का पाठ करने वाले पहुंच रहे हैं