गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्यवाही। मुख्तार की पत्नी और सालों के बैंक अकाउंट मे जमा पैसे कुर्क। वाराणसी के बैंक ऑफ़ बड़ौदा मे जमा 2.35 करोड़ रुपये सीज। डीएम के आदेश पर पुलिस ने अकाउंट किया जब्त। स्पेक्ट्रम इन्फ्रा सर्विसेज प्रा.लि.का बैंक अकाउंट सीज। मुख्तार की पत्नी आफ्शा,साले अनवर शहजाद और आतिफ रजा की है कम्पनी। अपनी विभिन्न कम्पनियों से इस अकाउंट मे पैसे किये थे ट्रांसफर। खबर गाजीपुर से है।जहां माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक्शन लगातर जारी है।पुलिस ने माफिया मुख्तार के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मुख्तार की पत्नी और सालों की कम्पनी का बैंक खाता सीज कर दिया है।पुलिस ने मुख्तार की पत्नी और सालों के बैंक अकाउंट मे जमा पैसे कुर्क कर लिया है।पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्यवाही करते हुये वाराणसी के बैंक ऑफ़ बड़ौदा मे जमा 2.35 करोड़ रुपये सीज किये हैं।डीएम के आदेश पर पुलिस ने ये अकाउंट जब्त किया है।पुलिस ने स्पेक्ट्रम इन्फ्रा सर्विसेज प्रा.लि.का बैंक अकाउंट सीज किया है।ये कम्पनी मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी,साले अनवर शहजाद और आतिफ रजा की है।अपनी विभिन्न कम्पनियों से इस अकाउंट मे इन लोगों ने पैसे ट्रांसफर किये थे।कम्पनी के इस बैंक खाते मे 2 करोड़ 35 लाख 16 हजार रुपये जमा थे।जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। बाईट-ओमवीर सिंह,एसपी गाजीपुर।