फाइलेरिया की दवा कल से खिलाएंगे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार से वाराणसी में ट्रिपल ड्रग थेरेपी अभियान चलेगा। इसके तहत वाराणसी के गांव से शहर तक कार्यक्रम किया जाएगा इस संबंध में नियंत्रक नीरज मिश्र की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए कार्य शुरू किया जाएगा वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि 10 से 28 फरवरी तक अभियान चलेगा।