चौबेपुर वाराणसी जनपद में चल रहे शीतलहर-ठंड से गुरुवार को एक दिव्यांग की मौत हो गई।चिरईगाव विकास खण्ड के रामचन्दीपुर ढाब निवासी मनोज यादव उम्र 40 वर्ष पैर से दिव्यांग था जिसे सरकार के तरफ से दिव्यांग पेंशन मिलता था।वह बुधवार की रात भोजन कर सो गया गुरुवार की सुबह वह रोज की भांति समय से जब नहीं उठा तो परिवार के लोग उसे उठाने गये तो उसने कोई प्रतिकृया नहीं दी परिवार के लोगो ने बताया कि उसकी शरीर वर्फ की तरह ठंडा थी।परिवार के लोग गांव के एक डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।दिव्यांग की शादी हुई थी परन्तु उसके बच्चे नहीं हैं।परिजनो ने उसका दाह-संस्कार रामचन्दीपुर (नखवाॅ) के पास गंगा नदी के किनारे कर दिया है।मृतक दिव्यांग के पिता हरिवंश यादव खेती किसानी से परिवार चलाते हैं मृतक पाँच भाइयों में सबसे बड़ा था।जो जन्म से ही पैर से दिव्यांग था।