वाराणसी में छाया घना कोहरा कोहरे के बीच आवागमन करते दिखे लोग बात सुबह 9:00 बजे की जाए तो सुबह 9:00 बजे भी कोहरे की चादर ने पूरे शहर को आगोश में लपेटा हुआ था ऐसे में गाड़ियां धीरे-धीरे चलती हुई देखी गई और उसके साथ ही कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम है। लगातार पड़ रही ठंडी से जीवन एकदम अस्त व्यस्त हो गया है ऐसे में आज 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व है जहां शहर में जगह-जगह आयोजन होते हैं और प्रभात फेरिया निकल जाती है। वही इस समय एक भी ऐसे आयोजन देखने को नही मिल रहा है।