स्थानीय चौबेपुर में किराए के मकान में कैसे पार बैक में काम करने वाली चार महिला कर्मी कोयले की अंगीठी की धुंए से बेहोश हो गयी।किसी चंचला यादव 38 वर्ष की अचानक बेहोशी में नींद खुल गयी।जिससे सभी की जान बच सकी भोर में सभी को चौबेपुर स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
