पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बुधवार की रात पति असगर अली समेत सास गीता, ससुर बबलू, ननद रुबीना व चांदनी के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया।उक्त केस विवाहिता के तहरीर पर हुआ।वाराणासी जिले के मिर्जामुराद थानांतर्गत खजूरी गांव निवासिनी रेहाना की शादी जून वर्ष 2019 में भदोही जिले के औराई थानांतर्गत उचितपुर गांव निवासी असगर अली संग हुई थी।