काशी फिल्म संस्था के कलाकारो द्वारा वाराणसी के मुसहर बस्ती में मनाई जाएगी अनोखी 26 जनवरी संस्था के अध्यक्ष एसके सिंह बताया कि यह 26 जनवरी हम सभी लोग मुसहर बस्ती के लोगो के साथ गणतंत्र दिवस मनाएंगे और अशिक्षित समाज से आने वाले इन लोगो को इस राष्ट्रीय पर्व के बारे में जानकारी देंगे ताकि वह भी उसका महत्व समझ सके।इस दौरान कलाकार मुसहर बस्ती के लोगो से बातचीत करके उनके बारे में जानकारी प्रप्त करेंगे और भविष्य में संस्था द्वारा उनके मदद के लिए भी विचार करने के बारे में बात करेंगे ।