वाराणासी जिले के रोहनियां स्थानीय थाना क्षेत्र के लठियां गांव के सामने हाईवे स्थित बाईपास चौराहे पर मंगलवार को दिन में लगभग 10 बजे लक्ष्मी एंटरप्राइजेज नामक एक हार्डबेयर की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट आग लग गई, जिसमें लाखों की समान जलकर राख हो गई,घटना सूचना पाकर मौके पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।वही दुकान मालिक अमित यादव ने बताया कि बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में रखे प्लास्टिक के पानी टँकी, ड्रम, बाल्टी सहित अन्य कीमती लाखों का सामान जलकर राख हो गया।