Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कोरोना ने हमें एक बहुत गंभीर सबक सिखाया और वो ये है कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी ईमानदारी रखनी होगी। कोरोना से बचने के लिए सरकार ने हर कदम पर सुरक्षा के नए इंतेज़ाम सुनिश्चित किये और हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की और टीकाकरण का यह अभियान सफल भी रहा। पिछले साल 16 मार्च 2022 को सरकार ने 12 से 14 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगवाने का फैसला किया।
बहादुरपुर से वृंदा देवी ,हेलो आरोग्य के माध्यम से बूस्टर डोज़ की जानकारी चाहती है कि
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के जिला कोडरमा से हमारी श्रोता बारिता देवी बूस्टर डोज़ की जानकारी लेना चाह रही हैं। साथ ही इसे कितने दिनों के बाद लेना चाहिए और इसका डोज़ आया है या नहीं ?
मधुबन ग्राम से बबिता कुमारी ,हेलो आरोग्य के माध्यम से बताती है कि किशोरियों के साथ ये एनीमिया ,माहवारी स्वच्छता पर चर्चा की। कोरोना टीका के बारे में भी बाते हुई एवं किशोरियों को इसकी जानकारी दी गई
हमारी श्रोता जो पंचगांवा से हैं ,बूस्टर डोस की जानकारी जानना चाहती हैं
हमारी श्रोता पिंकी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि वो एक सीएलसी टीचर है तथा मधुबन गाँव में 150 बच्चों को कोरोना का टीका लगवाई । आगे कह रही है कि बहुत से बच्चे कोरोना का टीका लगवाने से डर रहे थे। उन बच्चों को समझाया कि कोरोना से बचने के लिए कोरोना का टिका लगवाना जरुरी है। साथ ही वो अपने गाँव के लोगों को कोरोना से बचने के बारे में तरिका बताती है उन्हें समझाती है कि अभी कोरोना का खतरा हमारे देश से गया नहीं है इसलिए सभी लोग जब भी घर से बाहर जाए तो मास्क का प्रयोग करें साथ ही अपने हांथों को बार बार साबुन से धोते रहें।
हेलो आरोग्य के माध्यम से पिंकी मेहता हैंड इन हैंड इंडिया में मोबेलाइज़र के रूप में काम करती हैं उन्होंने बताया कि गांव के बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर की जानकारी देती हैं तथा मास्क और सेनेटाइजर की जानकारी देती हैं
Comments
Transcript Unavailable.
Aug. 18, 2022, 3:53 p.m. | Tags: covidvaccine coronavirus information