हेलो आरोग्य के माध्यम से पिंकी मेहता हैंड इन हैंड इंडिया में मोबेलाइज़र के रूप में काम करती हैं उन्होंने बताया कि गांव के बच्चों को कोरोना की तीसरी लहर की जानकारी देती हैं तथा मास्क और सेनेटाइजर की जानकारी देती हैं
सिमा कुमारी हैलो आरोग्य के माध्यम से कह रहीं हैं की ये सभी को मास्क लगा कर कही भी आने जाने को कहती हैं और कहती हैं की लोग हांथों को सेनेटाइजर और साबुन से साफ़ करते रहें। और सभी वैक्सीन ज़रूर लें.
हमारी श्रोता पिंकी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि वो एक सीएलसी टीचर है तथा अपने गाँव में 20 बच्चों को पढ़ाती हैं। आगे कह रही है कि वो अपने गाँव के लोगों को कोरोना से बचने के बारे में तरिका बताती है उन्हें समझाती है कि अभी कोरोना का खतरा हमारे देश से गया नहीं है इसलिए सभी लोग जब भी घर से बाहर जाए तो मास्क का प्रयोग करें साथ ही अपने हांथों को बार बार साबुन से धोते रहें।
मोबाइल वाणी की श्रोता गायत्री देवी ने हेलो आरोग्य के माध्यम से बताया कि वो मोबिलाइजर के रूप में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बारिश को अनदेखा करते हुए इटवा जमुनिया स्कूल में वैक्सीन देने के लिए आए , जिसमें 18 15 से 18 साल के बच्चे हैं। वहां पर हेड सर जी हन हन इंडिया के द्वारा सभी किशोर किशोरियों को वैक्सीन दिलाने के साथ-साथ एक पैकेट बिस्कुट भी दिया।
मोबाइल वाणी की श्रोता ने हेलो आरोग्य के माध्यम से बताया कि वो जमुनिया गांव की मोबिलीज़ेर हैं। उन्होंने आज 15 से 18 वर्ष के लोगों को टीका लगाया