जलवायु की पुकार कार्यक्रम के अंतर्गत इस अंतिम प्रोमों में हम जानेंगे कि हमने जलवायु से सम्बंधित अनेक बातें की हैं और जानकारियों पर विचार भी किया है
झारखंड राज्य के कोडरमा जिला से शांति देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए हमें बिजली का प्रयोग कम करना चाहिए। बिजली का प्रयोग दिन के समय कम और रात के समय करना चाहिए
झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला के मरकच्चो प्रखंड से कांति देवी मोबाइल वाणी के से यह बताना चाहती है की जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए हर जगह डोभा का प्रयोग करना चाहिए। इससे हम जल संरक्षण कर सकते है
जलवायु की पुकार [ एक नए सफर का अंत ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे की कैसे दुनिया भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है ।
झारखण्ड राज्य के कोडरमा ज़िला से सबिता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पेड़ों की कटाई के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। महुवा के समय जंगलों में आग लगाया जाता है जिससे कई पेड़ जल कर नष्ट हो जाते है। अगर पेड़ नहीं रहेगा तो वर्षा नहीं होगी। इससे जलवायु पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अभी क्षेत्र में धान की खेती नहीं हो रहा है। लोग खरीद कर खा सकते है लेकिन पशु भोजन के लिए परेशान हो जाएंगे। इसीलिए पेड़ लगाना ज़रूरी है
जलवायु की पुकार [श्रोताओं की सरगम] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे अलग अलग लोगों के योगदान के बारे में की कैसे पर्यावरण के समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।
झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला के मरकच्चो प्रखंड से कांति देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके इलाके में बारिश नहीं होने के वजह से किसान तालाब, नदी और अन्य जगह से पानी ला कर खेती कर रहे है। बारिश नहीं होने के वजह से खेत भी सुख गए है ।
जलवायु की पुकार [क्लाइमेट वॉयसेस हैंडबुक] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे बच्चो को पर्यावरण के बारे में शिक्षा देना, प्लास्टिक कचरा का सही निपटान करना और बच्चो को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव के बारे में सीखना क्यों जरुरी है?
जलवायु की पुकार [छोटे कदम, बड़ा परिवर्तन ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे बिजली बचाना,कचरा का सही निपटान करना और पानी का कम उपयोग करना हमारे पर्यावरण के लिए क्यों जरुरी है ?
झारखण्ड राज्य के कोडरमा ज़िला से शकीला खातून ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बारिश नहीं होने से धान और मक्का का फ़सल सूख रहा है