झारखण्ड राज्य के कोडरमा से आशीष परिवर्तन वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, पिछले कुछ सालों में जितनी तेज़ी से जंगल की कटाई हुई हैवो सब से बड़ी वजह है मौसम में परिवर्तन का। क्यूंकि अभी फरवरी का ही महीना है और गर्मी का एह्साह होने लगा है, जबकि इस महीना में सर्दी ही रहा करता था

हमारी श्रोता ,परिवर्तन वाणी के माध्यम से कहती है कि केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा ,सभी लोगों को जंगलों के संसाधनों की रक्षा करनी होगी। बेवजह के पेड़ों का काटना ,नदी नहीं किनारे से बालू का उठाव आदि को रोक कर वनवासी ही जंगल से मिलने वाले संसाधनों का प्रयोग कर सकते है। इस तरह से पेड़ कम कटेगा और जलवायु भी सही रहेगा। आदिवासी महिला को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा लोन मिलता है। जिससे महिला अपना आय बढ़ाने के लिए कोई रोजगार कर सकती है

झारखण्ड राज्य के कोडरमा ज़िला के बहादुरपुर से सबिता कुमारी ,परिवर्तन वाणी के माध्यम से बताती है कि जलवायु परिवर्तन में सभी बड़ी भूमिका जंगलों की है।लेकिन वनवासियों के पास अपना जमीन नहीं होने पर जंगल पर ही आश्रित रहते है और जंगलों की रक्षा करते है। सारा जंगल अब सरकार का हो गया है। ऐसे में वनवासियों को जंगल से लकड़ी भी नहीं दिया जाता है। ऐसे में जंगल में वास करने वाले लोग कैसे जी पाएगे। ऐसे में जनजातियों को जंगल में अधिकार के लिए सरकार द्वारा एक कानून बनाया गया है जिसका नाम है वन अधिकार अधिनियम 2006 है।

झारखण्ड राज्य के कोडरमा ज़िला से गायत्री देवी ,परिवर्तन वाणी के माध्यम से कहती है कि पहले लोगों के पास जमीन नहीं थी तो खेती नहीं करते थे पर अब जमीन तो है पर पानी के अभाव में खेती नहीं कर पा रहे है। थोड़ी बहुत ही खेती हो पाती है क्योंकि क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या है

झारखण्ड राज्य के कोडरमा से गायत्री देवी परिवर्तन वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, बदलते मौसम के बारे में कुछ महिलाओं को बताया कि पिछले दो हफ़्तों से ठंढ बढ़ गई है तो बच्चों को गरम कपड़े पहना कर रखें ताकि वे बीमार नहीं पड़ें

ग्राम बहादुरपुर से गीता देवी परिवर्तन वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, अभी आलू का सीज़न है। लेकिन पाला मार देने की वजह से आलू का पत्ता जल गया है और आलू नहीं बैठ रहा है

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला के बहादुरपुर से सविता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इन्होने अरहर की खेती की है। लेकिन जलवायु परिवर्तन के वजह जो मौसम में बदलाव जो हो रहा है इस वजह से इनके अरहर के पौधे में जो फूल लगता है वह झड़ रहा है

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से सविता कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके इलाके में बारिश नहीं होने के वजह से फसल नस्ट हो गया। बारिश नहीं होने से तालाब सुख गए है और खेती नहीं हो रही है

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला के बहादुरपुर से सविता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, समय पर बारिश नहीं होने के वजह से फसल ख़राब हो गए है। लोग तो खाना खरीद कर खा ले रहे है लेकिन जानवरों को चारा मिलने में समस्या हो गयी है