झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला के बहादुरपुर से वृंदा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, मौसम में बदलाव के वजह से खेती पर असर पड़ा है और जंगल में पानी नहीं मिलने के कारण जंगली जानवर खेतों को नष्ट कर रहे है।

झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला के बहादुरपुर से गायत्री देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके गाँव में पानी कि बहुत कमी है, जिस वजह से लोगो को परेशानी हो रही है। बिना पानी के जानवर मर रहे है। इसके लिए इन्हे सहायत चाहिए

झारखण्ड राज्य के गुल्लीताड़ बहादुरपुर से शबनम खातून परिवर्तन वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, ये गरीब हैं और ये खट्टी करती हैं और मज़दूरी भी और इनके यहां पानी की सुविधा कम ही है

झारखण्ड राज्य के कोडरमा ज़िला के बहादुरपुर से सबिता कुमारी ,परिवर्तन वाणी के माध्यम से बताती है कि जलवायु परिवर्तन में सभी बड़ी भूमिका जंगलों की है।लेकिन वनवासियों के पास अपना जमीन नहीं होने पर जंगल पर ही आश्रित रहते है और जंगलों की रक्षा करते है। सारा जंगल अब सरकार का हो गया है। ऐसे में वनवासियों को जंगल से लकड़ी भी नहीं दिया जाता है। ऐसे में जंगल में वास करने वाले लोग कैसे जी पाएगे। ऐसे में जनजातियों को जंगल में अधिकार के लिए सरकार द्वारा एक कानून बनाया गया है जिसका नाम है वन अधिकार अधिनियम 2006 है।

Transcript Unavailable.