झारखण्ड राज्य, कोडरमा जिला से लौह कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि, झुमरी तिलैया पुलिस ने गुरुवार को पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजेड़ी में मोरियावान गुफा में अवैध महुआ शराब जब्त की । सुजीत यादव के कारोबार के खिलाफ छापेमारी के दौरान घर से 800 लीटर महुआ शराब जब्त की गई , जबकि दो थैलों में रखी लगभग दो कुंतल महुआ को चार थैलों में रखा गया था ।