झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुटमा जिले , कुटमा ब्लॉक , सतमा ब्लॉक , रामदी , सतमा ब्लॉक से , बुधवार को साहू समाज द्वारा एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था । साहू समाज के दर्जनों लोग समारोह में शामिल हुए । अबीर गुलाल के साथ एक - दूसरे को प्रणाम करें और शुभ होली की कामना करें पंकज गुप्ता पिंटू साव दिलीप साव राजेश ने अपने - अपने क्षेत्रों में शांति और खुशी के साथ होली मनाई ।