झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिला से लव कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इस बार कोटमा लोकसभा चुनाव में कोटमा प्रखंड के कोडमा जिले से 89 लाख 84 हजार एक सौ सोलह मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इस बार लोकसभा में पहली बार अठारह से उन्नीस वर्ष की आयु वर्ग के बत्तीस हजार साठ - सात मतदाता पुरुष होंगे और दस लाख चालीस हजार पचहत्तर महिला मतदाता होंगी । कोटमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में , छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं या विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,820 मतदाता कोटमा विधानसभा क्षेत्र के हैं , जिसमें पुलिस भी शामिल है । पकठा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या दो लाख छियासठ हजार पाँच है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख छियानबे हजार दो सौ दो है जबकि तीन लाख छियासठ हजार तीन सौ बयालीस मतदाता हैं । बडागोड़ा विधानसभा में एक लाख निन्यानबे हजार तीन सौ एक पुरुष और एक लाख अड़सठ हजार अड़सठ महिला मतदाता हैं जबकि तीन लाख अड़सठ हजार छह सौ तैंतीस मतदाताओं में से एक लाख अड़सठ हजार पाँच सौ चौत्तर पुरुष हैं । जहां एक लाख चौंसठ हजार एक सौ पाँच महिला मतदाता हैं , वहीं राजधनबाद विधानसभा में तीन लाख बासठ हजार चौबीस मतदाता हैं , जिनमें एक लाख सत्ताईस हजार उन्नीस सौ पैंतालीस पुरुष और एक लाख महिला मतदाता हैं । 74 हजार निवासी महिला मतदाता हैं । जम्मू विधानसभा में तीन लाख पैंतालीस हजार पाँच सौ बासठ हैं जिनमें से एक लाख इकासी हजार एक सौ बासठ पुरुष हैं ।